पटना। बिहार में NDA में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन का विभाग इस बार बदल दिया गया है। मांझी पहले ही विभाग को लेकर नाराजगी जाता चुके हैं। अब संतोष सुमन को तीन विभाग सौंपे […]
पटना। बिहार में NDA में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन का विभाग इस बार बदल दिया गया है। मांझी पहले ही विभाग को लेकर नाराजगी जाता चुके हैं। अब संतोष सुमन को तीन विभाग सौंपे गए हैं।
संतोष सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी,लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगल पांडेय को एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य कर विभाग मिला है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व के साथ-साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग मिला है।