Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Diarrhea: बिहार के बोधगया में डायरिया का कहर, 30 से ज्यादा लोग संक्रमित

Diarrhea: बिहार के बोधगया में डायरिया का कहर, 30 से ज्यादा लोग संक्रमित

पटना। बिहार के बोधगया जिले में पिछले 2 दिनों से डायरिया का कहर जारी है। डायरिया का संक्रमण बोधगया समेत कई जिलों में तेजी से फैल रहा है। डायरिया दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मोरा मर्दाना पंचायत के भीतर मंझौली गांव में बीते 2 दिनों में डायरिया के प्रकोप ने […]

Advertisement
Diarrhea
  • October 10, 2024 10:10 am IST, Updated 11 months ago

पटना। बिहार के बोधगया जिले में पिछले 2 दिनों से डायरिया का कहर जारी है। डायरिया का संक्रमण बोधगया समेत कई जिलों में तेजी से फैल रहा है। डायरिया दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मोरा मर्दाना पंचायत के भीतर मंझौली गांव में बीते 2 दिनों में डायरिया के प्रकोप ने भंयकर रुप ले लिया।

कई लोग संक्रमित

डायरिया से 30 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। सूचना मिलने पर बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भेजी गई। जिसके बाद वहां स्थित स्कूल में सभी डायरिया मरीजों का इलाज किया गया। वहीं लगभग 15 मरीजों को मगध अस्पताल जांच के लिए भेजा गया है। इस बीच जानकारी मिली है कि 2 बच्चों और एक महिला की प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

गुरुवार को एक भी केस नहीं

बोधगया सीएससी प्रभारी डॉ मनोज ने बताया कि गुरुवार को डायरिया का एक भी केस नहीं मिला। गांव में डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। संक्रमण को लेकर गांव में ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि डायरिया के प्रकोप के कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों के अंदर इतना डर बना हुआ है कि घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। डायरिया फैलने की वजह ने भोज बताया है।

भोज खाने से बिगड़ी तबियत

लोगों का कहना है कि गांव के एक घर में भोज था, उसी को खाने के बाद से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सबसे पहले बच्चे बीमार हुए, उसके बाद बड़ों को भी उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।


Advertisement