Deteriorated: ठंड लगने से बिगड़ी 12 छात्राओं की तबीयत, स्कूल में मची अफरा-तफरी

पटना। बिहार के पटना जिले के एक सरकारी स्कूल में ठंड होने की वजह से 12 छात्राओं की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। मसौढ़ी के भदौरा इस्लामपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 की दर्जनभर छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी। जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों के हाथ पैर फूल […]

Advertisement
Deteriorated: ठंड लगने से बिगड़ी 12 छात्राओं की तबीयत, स्कूल में मची अफरा-तफरी

Pooja Pal

  • December 21, 2024 3:55 am IST, Updated 12 hours ago

पटना। बिहार के पटना जिले के एक सरकारी स्कूल में ठंड होने की वजह से 12 छात्राओं की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। मसौढ़ी के भदौरा इस्लामपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 की दर्जनभर छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी। जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों के हाथ पैर फूल गए।

छात्राओं को इलाज के लिए ले जाया गया

स्कूल प्रशासन ने बीमार छात्राओं का इलाज कराने के लिए ले जाया गया। जिसके बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई। सभी घायल छात्रों के पेरेंट्स को इस घटना की सूचना दी गई। पेरेंट्स ने विद्यालय के प्रति नाराजगी जताई है। स्कूलों में छात्राओं के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ इलाज के लिए पहुंची। तब तक स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी। आंशका है कि ठंड लगने की वजह से छात्राएं बेहोश हो गई थी।

2 छात्राओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ी

प्रिंसिपल श्वेता शिखा ने बताया कि बीमार छात्राओं को उनके पेरेंट्स ने खुद ग्रामीण डॉक्टरों से उनका इलाज करवाया। 2 छात्राओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से अभिभावक उन्हें मसौढ़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। स्थानीय पीएचसी के प्रभारी डॉ. रामानुजम सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम इस्लामपुर विद्यालय भेजी गई,लेकिन जब टीम स्कूल पहुंची। तब तक बच्चों को घर भेज दिया गया। फिर टीम ने निजी क्लिनिक में जार बीमार छात्राओं को देखा।

Advertisement