Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CREA Report: प्रदूषित टॉप-10 शहरों की लिस्ट में बिहार का बेगूसराय दूसरे नंबर पर, जानें पटना का रैंक

CREA Report: प्रदूषित टॉप-10 शहरों की लिस्ट में बिहार का बेगूसराय दूसरे नंबर पर, जानें पटना का रैंक

पटना । सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर यानी CREA ने देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों का लिस्ट जारी किया। इस लिस्ट में बिहार के शहरों का नाम भी शामिल है। बता दें कि CREA रिपोर्ट 2023 के मुताबिक बिहार के तीन शहर टॉप प्रदूषित शहरों में शामिल है। आइये जानते हैं लिस्ट […]

Advertisement
  • January 12, 2024 12:54 pm IST, Updated 1 year ago

पटना । सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर यानी CREA ने देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों का लिस्ट जारी किया। इस लिस्ट में बिहार के शहरों का नाम भी शामिल है। बता दें कि CREA रिपोर्ट 2023 के मुताबिक बिहार के तीन शहर टॉप प्रदूषित शहरों में शामिल है। आइये जानते हैं लिस्ट में शामिल सूबे के शहरों का स्थान।

दिल्ली को पीछे छोड़ा

CREA Report 2023 के मुताबिक बिहार का बेगूसराय, छपरा और राजधानी पटना इस लिस्ट में शामिल है। जिसमें बेगूसराय दूसरे, छपरा पांचवें और पटना छठे नंबर पर है। वहीं असम का बर्नीहाट पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा तीसरे नंबर पर है। इसके बाद श्रीगंगानगर (राजस्थान), छपरा (बिहार), पटना (बिहार), हनुमानगढ़ (राजस्थान), दिल्ली, भिवाड़ी (राजस्थान) और फरीदाबाद (हरियाणा) का स्थान आता है।

ये हैं टॉप प्रदूषित शहरें:-

  • बर्नीहाट( असम)
  • बेगुसराय (बिहार)
  • ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • श्रीगंगानगर (राजस्थान)
  • छपरा (बिहार)
  • पटना (बिहार)
  • हनुमानगढ़ (राजस्थान)
  • दिल्ली
  • भिवाड़ी (राजस्थान)
  • फरीदाबाद (हरियाणा)

Advertisement