Cold: दिवाली से पहले आई ठंड, कई जिलों में छाएं काले बादल

0
26
Cold came
Cold came

पटना। बिहार में ‘दाना’ तूफान का असर समाप्त होने लगा है। दाना तूफान का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 10 जिलों में आज काले बादल छाए रहेंगे। जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसमें पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर शामिल हैं।

दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

वहीं, एक-दो जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में पुरवा हवा चल रही है। जिससे मौसम सामान्य बन रहेगा। वहीं जिलों में ठंड रहेगी। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। दीपावली बाद नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में न्यूनतम तापमान में कमी हो सकती है, लेकिन, दिसंबर से तापमान में भारी गिरावट आएगी, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

ठंड से होगा फायदा

जिसका किसानों को फायदा हो सकता है। एसके पटेल का कहना है कि रबी फसल के लिए ठंड बेहद जरूरी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में इस सीजन अब तक केवल 17 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो सामान्य से 66% कम दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश गया में हुई है। वहीं सबसे कम बारिश जमुई में हुई है। विभाग ने 7 जिलें में बारिश के आकंड़ों को जारी किया गया है।