Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम नीतीश कुमार ने विधान परिषद के लिए दाखिल किया नामांकन, 11 सीटों पर होना है चुनाव

सीएम नीतीश कुमार ने विधान परिषद के लिए दाखिल किया नामांकन, 11 सीटों पर होना है चुनाव

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ ललन सिंह, अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम नीतीश समेत कई एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले बिहार विधान परिषद के 11 सीटों पर चुनाव […]

Advertisement
  • March 5, 2024 7:43 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ ललन सिंह, अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम नीतीश समेत कई एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले बिहार विधान परिषद के 11 सीटों पर चुनाव होना है।

इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा समाप्त

  • नीतीश कुमार
  • खालिद अनवर
  • रामेश्वर महतो
  • संजय झा
  • शाहनवाज हुसैन
  • संजय पासवान
  • मंगल पांडे
  • राबड़ी देवी
  • रामचंद्र पूर्वे
  • संतोष कुमार सुमन

निर्विरोध एमएलसी बनेंगे नीतीश

बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में चौथी बार नामांकन किया। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि नीतीश कुमार एमएलसी के लिए इसलिए चुनाव लड़ते हैं क्योंकि इस वजह से वो चुनाव में बड़ी या सीधी टक्कर से बच जाते हैं। वहीं अब चौथी बार भी नीतीश कुमार का निर्विरोध एमएलसी चुना जाना तय है।


Advertisement