पटना। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच छपरा पहुंचने, छपरा खुलने व गुजरने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। इन ट्रेनों को किया गया निरस्त बता दें कि छपरा कचहरी से 14 एवं 15 अप्रैल को […]
पटना। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच छपरा पहुंचने, छपरा खुलने व गुजरने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है।
बता दें कि छपरा कचहरी से 14 एवं 15 अप्रैल को चलने वाली 15114 (छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस) और गोमती नगर से छपरा की ओर चलने वाली 5113 (गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस) 14 और 15 अप्रैल को रद्द की गई हैं। वहीं पाटलिपुत्र से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12529 ( पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस) लखनऊ जंक्शन से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12530 (लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस) छपरा से 15 अप्रैल को चलने वाली 22531 (छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस) मथुरा जंक्शन से 15 अप्रैल को चलने वाली 22532 (मथुरा जंक्शन -छपरा एक्सप्रेस) कैंसिल हुई हैं।