Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BSEB Result Declared: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी, ये हैं वाणिज्य संकाय के होनहार

BSEB Result Declared: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी, ये हैं वाणिज्य संकाय के होनहार

पटना: बिहार बोर्ड टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. 21 मार्च 2023 को बीएसईबी ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वाणिज्य संकाय में कुल 93.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साथ ही बोर्ड ने कला संकाय के टॉप ग्यारह विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की है. बता दें कि वाणिज्य […]

Advertisement
  • March 21, 2023 11:32 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार बोर्ड टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं. 21 मार्च 2023 को बीएसईबी ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वाणिज्य संकाय में कुल 93.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. साथ ही बोर्ड ने कला संकाय के टॉप ग्यारह विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की है. बता दें कि वाणिज्य संकाय में दो विद्यार्थियों को एक समान अंक आया है, जिस कारण से इस ग्यारह टॉपर्स के नाम घोषित हुए हैं. आइये जानते हैं कौन हैं वो टॉप ग्याहर नाम, जिन्होंने वाणिज्य संकाय ( कॉमर्स ) में लहराया अपना परचम.

ये हैं कॉमर्स के टॉपर्स

सौम्या शर्मा औरंगाबाद 475 अंक 95%
रजनीश कुमार पाठक औरंगाबाद 475 अंक 95%
भूमि कुमारी सीतामढ़ी 474 अंक 94.80%
तनुजा सिंह औरंगाबाद 474 अंक 94.80%
कोमल कुमारी गया 474 अंक 94.80%
पायल कुमारी खगड़िया 472 अंक 94.40%
सृष्टि अक्षय पटना 472 अंक 94.40%
विधि कुमारी औरंगाबाद 468 अंक 93.60%
सोनम कुमारी औरंगाबाद 468 अंक 93.60%
पूजा कुमारी पटना 467 अंक 93.40%
नीलम कुमारी मधुबनी 467 अंक 93.40%

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

स्टेप1- सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप2- रिजल्ट जारी होने के बाद पेज पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप3- इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, साथ ही इन क्रेडेंशियल सबमिट कर क्लि करें.
स्टेप4- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप5- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


Advertisement