पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 31 मई को शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है। प्राथमिक शिक्षक के लिए जो सिलेबस पहले थे अभी भी वही है। शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त माह के 19, 20, 26 और […]
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 31 मई को शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है। प्राथमिक शिक्षक के लिए जो सिलेबस पहले थे अभी भी वही है। शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त माह के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी, जिसका परिणाम दिसंबर तक जारी किया जाएगा।
इसके अलावा बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि पहले मेन पेपर में 150 प्रश्न होने थे लेकिन अब 120 प्रश्न ही होंगे। साथ ही बीएड-डीएलएड में अंतिम वर्ष में अपीयरिंग स्टूडेंट्स को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। वहीं कंप्यूटर टीचर के लिए बीएड जरुरी नहीं है। बता दें कि मंगलवार को BPSC की तरफ से पटना कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। जहां उन्होंने उक्त बात की जानकारी दी।