बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, पढ़ ले ये जरूरी नोटिस

0
107

पटना। बिहार में एक लाख 70 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आज से परीक्षा शुरू हो गई है। 24, 25 और 26 अगस्त तक परीक्षा चलेगी। इसी बीच बीपीएससी ने एग्जाम सेंटर से जुड़ा एक नोटिस जारी किया है। जिसे 25 और 26 अगस्त को परीक्षा देने वाले लोग जरूर पढ़ लें।

परीक्षा केंद्र में बदलाव

दरअसल बीपीएससी ने एग्जाम सेंटर के बदलाव को लेकर बातें कही है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के देने के लिए अलग अलग राज्यों से अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। कुल 8 लाख अभ्यर्थी अलग अलग पालियों में परीक्षा देंगे। इसी बीच पटना के एक परीक्षा केंद्र पर बदलाव किया गया हैं जो अभ्यर्थी इस सेंटर पर परीक्षा देने जाने वाले हैं वो संशोधित केंद्र पर तय समय और तारीख पर पहुंच जाए।