BPSC: बिहार में शिक्षा बहाली में बैकलॉग पदों की गिनती, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में बैकलॉग पदों की भी गिनती की जाएगी। शिक्षा विभाग के पहले और दूसरे चरण के खाली पदों को तीसरे चरण में जोड़ा जाएगा। विभाग ने इस संबंध में सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बैकलॉग पदों को मिलाते हुए कोटिवार खाली […]

Advertisement
BPSC: बिहार में शिक्षा बहाली में बैकलॉग पदों की गिनती, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

Pooja Pal

  • August 20, 2024 2:43 am IST, Updated 3 months ago

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में बैकलॉग पदों की भी गिनती की जाएगी। शिक्षा विभाग के पहले और दूसरे चरण के खाली पदों को तीसरे चरण में जोड़ा जाएगा। विभाग ने इस संबंध में सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बैकलॉग पदों को मिलाते हुए कोटिवार खाली पदों की गिनती करने के निर्देश दिए है।

बैकलॉग की गिनती

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा लिखे गए इस पत्र में जिलों को कहा गया है कि बैकलॉग की गिनती करते हुए कोटिवार पद तीन दिनों के भीतर विभाग को भेजे। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए है कि शिक्षकों के कोटिवार पदों की गिनती जिलाधिकारी के जरिए कराकर भेजना है। इस पत्र में शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश है कि सभी जिलों को एक फॉर्मेट भी भेजा गया है जिसमें पूरी रिपोर्ट सौंपनी होगी। पूर्व जिलों के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में बैकलॉग की गिनती नहीं की गई थी। यही कारण है कि इसे नए सिरे से जिलों को यह जानकारी भेजनी है।

दोबारा परीक्षा आयोजित

बता दें कि महीने बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती चरण-3 परीक्षा का आयोजन किया गया था। अभ्यर्थियों को अब टीआरई के परिणामों का इंतजार करना होगा। इससे पहले मार्च 2024 में भी तीसरे चरण के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था,लेकिन पेपर लीक होने के बाद से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। पेपर को दोबारा आयोजित जुलाई के महीने में कराया गया था। तीसरे चरण के तहत बिहार में कक्षा एक से बारहवी तक के 87 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी।

Advertisement