Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: सब्जी नहीं दी तो महिला की कर दी हत्या, घटना सुनकर अचंभित हुए लोग

बिहार: सब्जी नहीं दी तो महिला की कर दी हत्या, घटना सुनकर अचंभित हुए लोग

पटना। बिहार के छपरा जिले में सब्जी नहीं देने पर एक महिला को चाकू से गोद देने की घटना सामने आयी है. इस घटना में महिला की मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी व्यक्ति की तलाश […]

Advertisement
  • February 6, 2023 5:11 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के छपरा जिले में सब्जी नहीं देने पर एक महिला को चाकू से गोद देने की घटना सामने आयी है. इस घटना में महिला की मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है. इस घटना से गांव के लोग काफी हैरान हैं कि एक छोटी सी बात पर कोई इतने निर्मम तरीके से किसी की हत्या कैसे कर सकता हैं.

सब्जी देने से किया इंकार

घटना मसरख थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव की बताई जा रही है. मदारपुर निवासी चुन्नी देवी से आरोपी छोटेलाल मांझी ने सब्जी मांगी तो महिला ने देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने महिला को चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी.

आरोपी व्यक्ति हुआ फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी पुलिस टीम की साथ मौके पर पहुंचे, वहां जाकर उन्होंने घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना का आरोपी छोटे लाल मांझी फरार हैं, पुलिस की टीम उसका तलाश कर रही हैं.


Advertisement