Bihar Weather: मॉनसून का इंतजार, भीषण गर्मी से लोग बेहाल

0
59
Bihar Weather: Waiting for monsoon, people suffering from scorching heat
Bihar Weather: Waiting for monsoon, people suffering from scorching heat

पटना। बिहार का मौसम एकबार फिर करवट ले सकता है। अगले 48 घंटे बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार है। दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के तकरीबन सभी जिलों में जबरदस्त गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।खास कर पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में लू चलने की भी आशंका जताई गई है। गर्मी और लू की वापसी की वजह से बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति है। इसकी वजह से मौसमी परिदृश्य अनिश्चित हो गया है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूरे राज्य में नमी युक्त पछुआ और पुरवैया चल रही है। इसकी वजह से मॉनूसन एक ही जगह इस्लामपुर में ठहरा हुआ है। जब तक शक्तिशाली पुरवैया हवाएं राज्य में नहीं आएगी, तब तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। दक्षिण-पश्चिमीमॉनूसन पिछले एक हफ्ते से बिहार के पूर्व में लगभग 27-30 किलोमीटर दूर पश्चिमी बंगाल के इस्लामपुर में रुका हुआ है। कुल मिलाकर मॉनूसन को आगे बढ़ने के लिए मिलने वाली दशाएं फिलहाल मौजूद नहीं है। बिहार में मॉनूसन आने की आइएमडी द्वारा निर्धारित तिथि 10-12 जून के बीच है।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 08 से 12 जून 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया इस अवधि के लिए बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलें में हल्के काले बादल छाए रह सकते है।वहीं अगले 12 से 24 घंटों तक उत्तर बिहार के जिलों का मौसम शुष्क रह सकता है।

11 से 13 जून के दौरान होगी वर्षा

मानसून के आगमन की संभावना जताई गई है। जिसकी वजह से 12 जून के बाद बारिश की संभावना बढ़ने लगेगी। इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की बूंदाबादी हो सकती है। एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश मध्य बारिश की संभावना जताई गई है। भागलपुर में उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। शुक्रवार को हवा में नमी की मात्रा 81 फीसदी रही जिसकी वजह से उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। भागलपुर सहित पूर्वी बिहार में मानसून का इंतजार बढ़ गया है। बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ग्रामीण कृषि मौसम के पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने मौसम की संभावना जताई गई है। उन्होंने बताया कि 8 से 12 जून के बीच भागलपुर जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बनी रहेगी। हवा में नमी रहने कारण उमस बना रहेगा। 10 से 12 जून के बीच आसमान में हल्के काले बादल छाए रहने की संभावना है। 11 से 13 जून के दौरान हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना है।