Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Weather Update: बिहार में बदलेगा मौसम, पटना समेत इन शहरों में दो दिन बारिश की संभावना, जानें आईएमडी का अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में बदलेगा मौसम, पटना समेत इन शहरों में दो दिन बारिश की संभावना, जानें आईएमडी का अलर्ट

पटना। बिहार में आने वाले दिनों में साईक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा। इस कारण से राज्य के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। पड़ने लगी भीषण गर्मी बिहार […]

Advertisement
  • March 17, 2024 3:38 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में आने वाले दिनों में साईक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा। इस कारण से राज्य के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

पड़ने लगी भीषण गर्मी

बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर चला गया है। जबकि कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान अब भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि कई हिस्सों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत भी मिल रही है।

येलो अलर्ट जारी

राज्य के कई इलाकों में बारिश, तेज आंधी और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 19 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नालंदा, पटना, नवादा, गया, जमुई, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया और अररिया समेत कई जिलों में 19 मार्च को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। जबकि 20 और 21 मार्च को राज्यभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने का अनुमान है। इन दोनों के लिए मौसम विभाग की ओर से पूरे राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वैशाली रहा सबसे गर्म स्थान

राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान वैशाली में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार वाल्मीकिनगर में 32.6, मोतिहारी में 33.4, गोपालगंज में 33.1, सिवान में 32.8, मुजफ्फरपुर में 31.2, दरभंगा में 33.2, छपरा में 33, सुपौल में 33.6, पूर्णिया में 33.0, अररिया में 31.9, कटिहार में 1.4 डिग्री सेलिसयस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह से पटना का अधिकतम तापमान 32.9, गया का 32.2, बक्सर का 34.1, औरंगाबाद का 31.5, बेगूसराय का 33.4, भागलपुर का 31.1, जमुई का 32, और खगड़िया का 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


Advertisement