पटना। बिहार में बारिश का दौर जारी है. 02 मार्च यानी शनिवार को बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर देखा गया. बता दें कि प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज हुई. वहीं 3 मार्च यानी आज मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा […]
पटना। बिहार में बारिश का दौर जारी है. 02 मार्च यानी शनिवार को बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर देखा गया. बता दें कि प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज हुई. वहीं 3 मार्च यानी आज मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान अधिक सचेत रहें. इसके साथ ही किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित रखने की सलाह भी दी है. आज पश्चिम एवं मध्य बिहार के एक या दो जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने के आसार हैं.
आज प्रदेश के भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास एवं गया जिलों के एक या दो जगहों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं. इस कड़ी में प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य इलाकों के एक या दो जगहों में हवा की गति 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
बेगूसराय, पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, रोहतास, भभुआ और बक्सर में हवा की गति 30-40 किमी/घंटे रहने के आसार हैं।
02 मार्च को दिन भर राजधानी पटना में धूप खिली रही लेकिन शाम होते ही बादल छाने लगे और बारिश जैसी हालात बनने लगी. आज मौसम विभाग ने राजधानी पटना के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 26°C से 30°C के बीच और न्यूनतम तापमान 14°C से 16°C के बीच रहने के आसार हैं।