Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Weather: बिहार के 13 जिलों में जोरदार बारिश की आशंका, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार के 13 जिलों में जोरदार बारिश की आशंका, IMD ने जारी की चेतावनी

पटना। बिहार में मॉनसून अगले 2 दिनों के लिए कुछ कमजोर हो सकता है। हालांकि राज्य में सामान्य स्तर की बारिश होने की शंका जताई गई है। आने वाले 24 घंटे बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के ज्यादातर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य में […]

Advertisement
Heavy rain is expected in 13 districts
  • July 13, 2024 2:40 am IST, Updated 9 months ago

पटना। बिहार में मॉनसून अगले 2 दिनों के लिए कुछ कमजोर हो सकता है। हालांकि राज्य में सामान्य स्तर की बारिश होने की शंका जताई गई है। आने वाले 24 घंटे बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के ज्यादातर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य में बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिरने की आंशका जताई है।

बारिश के लिए जारी किए अलर्ट

आइएमडी पटना के अनुसार कैमूर, बक्सर, सारण, किशनगंज, गोपालगंज,सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,अररिया,भोजपुर,सारण, किशनगंज,मधुबनी,दरभंगा, पूर्णिया और कटिहार के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों में भीषण वर्षा के लिए शंका है। IMD ने इन सब मौसमी दशाओं के मद्देनजर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

280 कि.मी की बारिश दर्ज की गई

अभी बिहार के मुजफ्फरपुर से मॉनसून की ट्रफ लाइन गुजरी रही है। साथ ही बिहार में सायक्लेनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग 13 जिलों सीतामढ़ी, औरंगाबाद, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, गया, रोहतास,पटना, मधुबनी, रोहतास, भोजपुर, पटना,लखीसराय, भोजपुर, भागलपुर और मुंगेर समेत 31 इलाकों में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। IMD के मुताबिक 280 कि.मी बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश राज्य की सामान्य बारिश के सबसे नजदीक है।


Advertisement