Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में झमाझम वर्षा, आकाशीय बिजली से हुई 31 से ज्यादा लोगों की मौत

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में झमाझम वर्षा, आकाशीय बिजली से हुई 31 से ज्यादा लोगों की मौत

पटना। बिहार में मॉनसून सभी जिलों में सक्रिय हो गया है। गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मॉनसून की बारिश हुई। आज शुक्रवार को भी लगभग सभी जिलों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाएं है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बादलों की गर्जना के साथ बारिश होने के आसार जताए […]

Advertisement
Heavy rain in many districts of Bihar, more than 31 people died due to lightning
  • July 12, 2024 4:15 am IST, Updated 9 months ago

पटना। बिहार में मॉनसून सभी जिलों में सक्रिय हो गया है। गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मॉनसून की बारिश हुई। आज शुक्रवार को भी लगभग सभी जिलों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाएं है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बादलों की गर्जना के साथ बारिश होने के आसार जताए है। इस दौरान किशनगंज और अररिया में भारी बारिश और पटना समेत दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के जिलों में गरज व चमक के साथ बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं राज्य के तराई क्षेत्रों वालें जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

आपदा प्रबंधन ने जारी की चेतावनी

बिहार में गुरुवार को पटना समेत अधिकतर जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर में हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद पटना समेत 11 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को फिर से बिहार में बादलों की गर्जना के सात बारिश की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं बिजली गिरने के भी आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से सावधान रहने और सतर्कता बरतनी की चेतावनी दी है। गुरुवार को पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। आंकड़ो के मुताबिक पटना में 5.5 मि.ली, भागलपुर में 0.2, छपरा में 3, मुजफ्फरपुर में 7, पूर्णिया में 6.4, अररिया में 52.2 दरभंगा में 14 और सुपौल में 28.8 मिलीमीटर की वर्षा हुई। इसके साथ ही कई अन्य जिलों में भी बरसात हुई है।

आकाशीय के कारण कई लोगों की हुई मौत

इसी बीच गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं 31 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी की मुताबिक मधुबनी में 5, नालंदा सुपौल में 3-3, औरंगाबदा में 4 और पटना-लखीसराय में 2-2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं जमुई, सासाराम, बेगूसराय, गोपालगंज, समस्तीपूर और पूर्णिया में भी 1-1 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सीएम नीतीश कुमार ने प्राकृतिक आपदा में हुई 25 लोगों की मौत पर शोक जताया है।


Advertisement