Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का प्रकोप जारी, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का प्रकोप जारी, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

पटना। बिहार में मॉनसून(Bihar Weather) आने से पहले भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दक्षिण बिहार के 15 जिले बुधवार को भी लू की चपेट में रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। वहीं पटना में लगातार छठे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना सहित सात […]

Advertisement
Bihar Weather: Heat wave continues in Bihar, red alert of weather department in 13 districts including Patna
  • June 13, 2024 2:39 am IST, Updated 10 months ago

पटना। बिहार में मॉनसून(Bihar Weather) आने से पहले भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दक्षिण बिहार के 15 जिले बुधवार को भी लू की चपेट में रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। वहीं पटना में लगातार छठे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना सहित सात जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 13 जिलों में गर्म हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी कि अगले 24 घंटे के भीतर राज्य में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की शंका जताई गई है।

काले बादल छाए रहने के आसार जताए

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को पटना, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, और अरवल में भीषण गर्मी और हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बेगूसराय, सीवान, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, और वैशाली जैसे जिले के एक या दो स्थानों पर लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज, सारण, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, उत्तर-मध्य भागों के सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, एवं दक्षिण-पूर्व के भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर, में गर्म एवं आर्द्र दिन रहने की संभावना जताई गई है। मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज व कटिहार के एक या दो स्थानों पर काले बादल छाए रहने के आसार जताए गए है।

औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा

पटना समेत प्रदेश के कुछ जिलों में गर्म पछुआ और रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। 3 दिनों बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन आने के साथ तापमान में गिरावट गिरावट से राहत मिलने की संभावना है। पटना समेत प्रदेश के ज्यादा संख्या वाले भागों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया है। छठे दिन भी पटना का तापमान 40 डिग्री ऊपर दर्ज रहा। अधिकतम तापमान गिरावट के साथ पटना का 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद बिहार में सबसे गर्म जिला रहा।


Advertisement