Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar weather: बिहार में लू का प्रकोप जारी, राजमिस्त्री समेत 17 की हुई मौत

Bihar weather: बिहार में लू का प्रकोप जारी, राजमिस्त्री समेत 17 की हुई मौत

पटना। बिहार(Bihar weather) के अलग-अलग इलाके लू की चपेट में है। लू की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पटना जिले में 4 लोगों ने लू की चपेट में आने से अपनी जान गवां दी। इसी […]

Advertisement
Bihar weather: Heat wave continues in Bihar, 17 people including a mason died
  • June 17, 2024 2:26 am IST, Updated 10 months ago

पटना। बिहार(Bihar weather) के अलग-अलग इलाके लू की चपेट में है। लू की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पटना जिले में 4 लोगों ने लू की चपेट में आने से अपनी जान गवां दी। इसी तरह कैमूर , बेगूसराय, सासाराम और नालंदा में एक- एक व्यक्ति की मौत हो गई। गया में 3 व्यक्ति की लू के कारण जान चली गई। वहीं छपरा में लू की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

औरंगाबाद में भीषण गर्मी से 5 लोगों की मौत

बिहार में इस बार गर्मी अपना कहर बरपा रही है। अप्रैल महीने में ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से अंगारे बरस रहे हो। अलगे 72 घंटे के लिए कई जिलों लू को लेकर रेड अलर्ट में जारी किया गया है। औरंगाबाद में गर्मी और तापमान ने इस बार के सारे रिकार्ड दिए है। लोग राह चलते हुए भीषण गर्मी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में लू व गर्मी से कम से कम पांच लोगों की मौत होने की खबर सामने आई हैं।

भीषण गर्मी से राजमिस्त्री ने गंवाई जान

औरंगाबाद के ही बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव में मकान निर्माण के कार्य में लगे एक राज मिस्त्री की मौत होने का मामला सामने आया हैं। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के स्थानीय निवासी विजेंद्र चंद्रवंशी के रूप में हुई हैं। परिजनों के मुताबिक वह जनकोप गांव में मकान निर्माण के काम को करने में लगे थे। काम करने के दौरान चिलचिलाती धूप से अचानक बेहोश होकर विजेंद्र चंद्रवंशी नीचे गिर पड़े। मकान निर्माण में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने राजमिस्त्री को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भीषण गर्मी से अब तक 17 लोगों के मौत की खबर सामने आई हैं।


Advertisement