Bihar Weather: पटना से बक्सर तक मौसम के महौल में बदलाव, तेज आंधी और बरसात बना मौत का कारण

पटना। बिहार के कई जिलों में आज सुबह मौसम के माहौल में(Bihar Weather) अचानक से बदलाव देखा गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 घंटे तक तेज हवाओं के साथ बरसात के आसार जताए गए है। शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण, […]

Advertisement
Bihar Weather: पटना से बक्सर तक मौसम के महौल में बदलाव, तेज आंधी और बरसात बना मौत का कारण

Shivangi Shukla

  • June 6, 2024 5:50 am IST, Updated 6 months ago

पटना। बिहार के कई जिलों में आज सुबह मौसम के माहौल में(Bihar Weather) अचानक से बदलाव देखा गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 घंटे तक तेज हवाओं के साथ बरसात के आसार जताए गए है। शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, पटना, भोजपुर, वैशाली, बक्सर जिलों में अगले 3 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं पटना में आज सुबह तक मौसम सुहाना था। लेकिन मौसम में बदलाव के बाद तेज आंधी चलने लगी। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। बक्सर में भी सुबह तेज आंधी चली।

पेड़ गिरने से महिला की हुई मौत

राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में 2से 4 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण-मध्य भाग में मौसम गर्म व नमी वाला होगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। पटना में भी उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी रहेंगी। फिलहाल बारिश का कोई पक्का अनुमान सूबे में नहीं जताया गया है। ऐसे में उत्तर बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के जिलों में 8 जून तक ऐसे ही हालात बने रहने के आसार जताए गए है।उत्तर बिहार के कुछ जिलों सहरसा, जमुई,भागलपुर, बांका, मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, पूर्णिया, मधेपुरा और सुपौल जैसे जिलों में बादलों की गरजना के साथ तेज हवाओं की आशंका जताई गई है। वहीं पूर्वी चंपारण के सुगौली नगर में पिछली रात आयी तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से घर में सोई हुई महिला की मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रुप से गायल बताए जा रहे हैं।

तेज आंधी से 3 घर गिरें

बता दें कि तेज आंधी के कारण लगभग 100 साल पुराना पेड़ गिरने से 3 घर गिर गए। इस हादसे में 8 लोग मौसम के कहर का शिकार हो गए। 2 घरों में मौजूद लोग घायल हो गए जिसमें से 1 की मौत हो गई। जबकि तीसरे घर में कोई नहीं था जिससे लोगों की जान बच गई। घटना में रफीक मियां की पत्नी मोमिना खातून की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं मोहम्मद रफीक, फैसल आलम, राजा आलम,रोशन खातून, मुन्नी खातून,गुलशन खातून और मोहम्मद ताज गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisement