Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Weather : बिहार के इन जिलों में मौसम खराब को लेकर अलर्ट, बारिश के साथ तेज आंधी की चेतावनी

Bihar Weather : बिहार के इन जिलों में मौसम खराब को लेकर अलर्ट, बारिश के साथ तेज आंधी की चेतावनी

पटना: प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच बदलते हुए मौसम का लुफ्त लोग उठा रहे हैं। बिहार में पिछले दो दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। ऐसे में पिछले दिन गुरुवार को कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर रहा। हालांकि मौसम केंद्र पटना के मुताबिक आज शुक्रवार को प्रदेश भर में मौसम […]

Advertisement
Bihar Weather
  • April 12, 2024 4:47 am IST, Updated 1 year ago

पटना: प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच बदलते हुए मौसम का लुफ्त लोग उठा रहे हैं। बिहार में पिछले दो दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। ऐसे में पिछले दिन गुरुवार को कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर रहा। हालांकि मौसम केंद्र पटना के मुताबिक आज शुक्रवार को प्रदेश भर में मौसम खराब होने के आसार हैं. अप्रैल के माह में बेमौसम बारिश और आंधी देखने को मिल रही है। आज प्रदेश के लगभग 9 जिलों में बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी में दोपहर में खिली रही तेज धूप

आज शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। इस दौरान किसानों और नाविकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इस बीच तेज हवा चलेंगी। बात करें बीते दिन गुरुवार की तो गुरुवार को प्रदेश की राजधानी पटना में दिन के समय तेज धूप निकली, जिस वजह से लोगों गर्मी से परेशान रहे। लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव देखा गया। रात के समय तेज हवा चली साथ में बूंदाबांदी भी हुई। ऐसे में गर्मी से राहत मिली।

पिछले दिन इन जिलों में हुई बारिश

पटना में हवा की रफ़्तार 25-30 km/hr दर्ज हुई। तेज हवा के चलते लोग अलर्ट दिखे। मौसम विभाग की तरफ से गुरुवार को प्रदेश के मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, अररिया जिले में तेज हवा चलने के साथ बादल गरजने व हल्की वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत दी है।

आज के लिए येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी की है। केंद्र की तरफ से आज शुक्रवार के लिए दक्षिणी हिस्सों के नौ शहरों नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया व मुंगेर के एक या दो जगहों पर बादल गर्जन के साथ हल्की वर्षा व कुछ स्थानों पर ओले पड़ने व तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं इस दौरान किसानों से सावधान रहने की अपील की गई है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।


Advertisement