पटना। यह मामला राजधानी पटना का है जहां 2 सितंबर की रात एक बाइक की चोरी हो गई थी। वहीं 3 सितंबर की शाम को बाइक के असली मालिक के मोबाइल पर मैसेज आता है कि बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में 1000 रुपये का फाइन किया गया है। घर के बाहर से चोरी […]
पटना। यह मामला राजधानी पटना का है जहां 2 सितंबर की रात एक बाइक की चोरी हो गई थी। वहीं 3 सितंबर की शाम को बाइक के असली मालिक के मोबाइल पर मैसेज आता है कि बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में 1000 रुपये का फाइन किया गया है।
राजधानी पटना में जहां अब हर जगह स्मार्ट कैमरे लगाए जा चुके हैं। जुलाई माह से ई-चालान भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सीधा गाड़ी मालिक के पास फाइन का मैसेज तुरंत पहुंच जा रहा है। वहीं एक अजब-गजब घटना सामने आई है। पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र, कचौड़ी गली का है। जहां रहने वाले रॉबिन राज ने बताया कि 2 सितंबर की रात उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। अगले दिन देखा तो बाइक वहां से गायब थी। जिसके बाद उसने चौक थाने में जाकर मामले को दर्ज कराया था।
रॉबिन ने बताया कि 3 सितंबर की शाम को उसके मोबाइल पर चलान कटने का मैसेज आया। मैसेज में बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में 1000 रुपये का फाइन लगा था। पता करने पर बताया गया कि उसकी बाइक 3 सितंबर की सुबह 5:38 पर धनकी मोड़ के पास कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में दो लड़के बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखाई दे रहे थे जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था।
रॉबिन राज ने इस बात की सूचना पुलिस को दी है। इस मामले में चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को और चालान के कंट्रोल रूम में इस मैसेज को भेज दिया है। पीड़ित ने पहले ही एफआईआर कराई थी जिसका जिक्र भी किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जो भी चालान लगे हैं वह कैंसिल हो सकते हैं।