पटना। जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. ताजा मामला गणतंत्र दिवस समारोह का हैं, जहां उनकी नोकझोंक बीजेपी नेता सह पूर्व सांसद अनिल यादव से हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों एक-दूसरे को धमकी देने पर उतर आए. दोनों ने एक-दूसरे को ‘उठा लेने’ और ‘देख लेने’ की […]
पटना। जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. ताजा मामला गणतंत्र दिवस समारोह का हैं, जहां उनकी नोकझोंक बीजेपी नेता सह पूर्व सांसद अनिल यादव से हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों एक-दूसरे को धमकी देने पर उतर आए. दोनों ने एक-दूसरे को ‘उठा लेने’ और ‘देख लेने’ की धमकी तक दे डाली.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि नवगछियां पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान अतिथि दीर्घा में पहली पंक्ति में लगी कुर्सी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. खबर के मुताबिक गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अगली पंक्ति में बैठें थें. थोड़ी देर बाद बीजेपी नेता अनिल यादव भी वहां पहुंचे. तभी बात बढ़ने लगी क्योंकि गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने जदयू जिलाध्यक्ष को अगली पंक्ति से उठकर पीछे चले जाने को कहा है। इसपर गोपाल मंडल ने आपत्ति जताई और जदयू जिलाध्यक्ष को पीछे जाने से रोका. बस फिर क्या था,बहस शुरू हो गयी.
पूर्व सांसद अनिल यादव ने आरोप लगाया हैं कि गोपाल मंडल ने उन्हें उठा लेने की धमकी दी है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती का कहना हैं कि पूर्व सांसद ने ही धमकी देने की शुरुआत की थी. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता ने नवगछिया एसपी को पत्र लिखा हैं. जिसमें उन्होंने आरोप लगया हैं कि विधायक गोपाल मंडल ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे हैं। साथ ही अपने बॉडीगार्ड का रिवाल्वर उनके ऊपर तान कर कहा कि 10 दिनों के अंदर उठा लेंगे.
वहीं दूसरी तरफ गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी नेता को अपशब्द कहने के आरोप को नकार दिया हैं. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी शांत नहीं बैठने वाली. नवगछिया बीजेपी अध्यक्ष ने कहा हैं कि जदयू विधायक के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतरेगी और गोपाल मंडल का पुतला दहन करेगी.