पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में जल्द ही पीटी शारीरिक सह स्वास्थ्य अनुदेशकों( पीटी) की भर्ती की जायेगी। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों में खाली पड़े सीटों की लिस्ट मांगी है। जैसे ही जिलावार लिस्ट आएगी वेकैंसी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बिहार सरकार सूबे के मिडिल स्कूलों में 6020 पदों पर पीटी शिक्षकों […]
पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में जल्द ही पीटी शारीरिक सह स्वास्थ्य अनुदेशकों( पीटी) की भर्ती की जायेगी। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों में खाली पड़े सीटों की लिस्ट मांगी है। जैसे ही जिलावार लिस्ट आएगी वेकैंसी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बिहार सरकार सूबे के मिडिल स्कूलों में 6020 पदों पर पीटी शिक्षकों की बहाली करेगी।
मालूम हो कि पिछले दिनों ही 8386 पदों के लिए हुए चयन प्रक्रिया में 3500 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया था। परंतु इसमें से केवल 2366 अभ्यर्थी की ही नियुक्ति हो पाई थी जबकि 1134 अभ्यर्थी बाकी रह गए थें। अब बताया जा रहा है कि अगली नियुक्ति प्रक्रिया में इन सभी को अवसर मिलेगा।
बताया जा रहा है कि सरकार नए सिरे से पीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर काम कर रही है। अब सरकार सभी जिलों में आवश्यकतानुसार पीटी शिक्षकों की भर्ती करेगी। पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर सभी जिलों में रिक्त पड़े पदों की गिनती की गई। इसमें 6020 पदों की पहचान की गई। सरकार जल्द ही इन पदों पर बहाली करेगी।
पूर्वी चंपारण में 344
मुजफ्फरपुर में 291
गया में 255
मधुबनी में 240
समस्तीपुर में 232
वैशाली में 226
सीतामढ़ी में 221
पटना में 219
सारण में 218
दरभंगा में 215
पूर्णिया में 205