Bihar: पुलिस से बचने के लिए कैदी ने जेल में निगला मोबाइल, एक्सरे रिपोर्ट आई सामने

0
116

पटना। बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक गोपालगंज में एक कैदी ने मोबाइल निगल लिया। बताया जा रहा है कि जेल चेकिंग के दौरान वह डर गया कि कहीं पकड़ा न जाए, इस वजह से उसने मोबाइल फोन ही निगल लिया। मोबाइल निगलने के बाद उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मामला सामने आने के बाद कैदी के इलाज के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम गठित की जा रही है।

एक्सरे जांच में पेट में दिखा मोबाइल

इस मामले की जानकारी सामने आते ही जेल में हड़कंप मच गया। कैदी को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहां पर डॉक्टरों ने एक्सरे जांच किया। जहां कैदी के पेट में मोबाइल के आकार सा सामान दिखा।

चीनी कंपनी का रखता था मोबाइल

जानकारी के मुताबिक कैदी अपने साथ चीनी कंपनी का एक छोटा सा मोबाइल रखता था। इससे वह अपने परिजनों से बातचीत करता था। इसी बीच उसे पता चला कि मंडल कारागार में जांच होगी, इसके बाद डर से उसने मोबाइल ही निगल लिया। कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी कैसर अली के रूप में हुई है। कैदी वर्ष 2020 से चनावे मंडल कारागार में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद है।