पटना। बिहार की सियासत में छिड़ा संग्राम जारी है, किसी भी वक़्त महागठबंधन की सरकार गिर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार को 10 बजे राज्यपाल को आना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शाम 7 बजे के बाद राजभवन जा सकते हैं। कहा […]
पटना। बिहार की सियासत में छिड़ा संग्राम जारी है, किसी भी वक़्त महागठबंधन की सरकार गिर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार को 10 बजे राज्यपाल को आना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शाम 7 बजे के बाद राजभवन जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि वो राज्यपाल आर्लेकर से विधानसभा भंग करने की मांग कर सकते हैं।
इधर बताया जा रहा है कि अमित शाह और जेपी नड्डा रविवार को पटना आ सकते हैं। पटना के चाणक्य होटल में बीजेपी की बैठक हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को आज शाम में ही सीएम हाउस बुलाया है। नीतीश कुमार ने सभी विधायकों को 7 बजे सीएम आवास पर आने के निर्देश दिए हैं। एक-एक जदयू विधायकों को फ़ोन करके आने को कहा जा रहा है।