Bihar Politics Live: बिहार की राजनीति पर डीएमके नेता का बड़ा बयान, बोले…

0
93
DMK leader's big statement on Bihar politics
DMK leader's big statement on Bihar politics

पटना। पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में घमासान देखने को मिल रहा है। रविवार यानी 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री ने गठबंधन से नाता तोड़ NDA में शामिल हो गए। ऐसे में जब INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टी डीएमके के नेता आरएस भारती से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि ‘इस बात की क्या गारंटी है कि लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार NDA गठबंधन का हिस्सा बने ही रहेंगे? अभी इंतजार करिए। बता दें कि नीतीश कुमार की आलोचना डीएमके सांसद टीआर बालू ने भी की है।

टीआर बालू ने बोला हमला

विपक्षी गठबंधन को नीतीश का एनडीए गठबंधन में जाने से बड़ा झटका लगा है, हालांकि इस बात से विपक्षी गठबंधन के नेता इनकार कर रहे हैं। इस विषय पर डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा है कि ‘विपक्षी गठबंधन के लिए नीतीश कुमार का जाना कोई झटका नहीं है। इस कड़ी में उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार कहते हैं कि विपक्षी गठबंधन में कोई काम नहीं हुआ तो उन्होंने कौन सा नया प्लान दिया था? उन्होंने खुद कभी कोई योजना नहीं साझा किया। वह हमेशा बस इतना ही कहते थे कि हम सभी को हिंदी में बात करने की जरुरत है, लेकिन हमने इसे झेला। ज्यादा से ज्यादा सीटों पर सभी पार्टियां चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन हमें सीटों का बंटवारा गठबंधन के कारण करना पड़ता है। मेरी इच्छा है कि 20 से ज्यादा सीटों पर डीएमके तमिलनाडु में चुनाव लड़े। टीआर बालू ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर कहा कि ‘पहले चरण की बातचीत दोनों पार्टियों के बीच हो चुकी है और 9 फरवरी के बाद दूसरे चरण की बात होगी।’

कांग्रेस नेता ने जाहिर की निराशा

नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निराशा जताई हैं। उन्होंने कहा कि हमसभी के लिए नीतीश कुमार का INDIA गठबंधन छोड़ना निराशाजनक है। इस गठबंधन के वह कप्तान थे। इस पर हमें सोचने की आवश्यकता है कि ऐसी स्थिति क्यों बनी। गठबंधन को लेकर जो नेता समन्वय कर रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को वह ऐसे हालात से अवगत कराने में नाकाम रहे।’

नाटकीय घटनाक्रम के तहत महागठबंधन

नाटकीय घटनाक्रम के तहत नीतीश कुमार ने महागठबंधन और INDIA गठबंधन से नाता तोड़ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली है। नीतीश कुमार ने रविवार शाम पांच बजे CM पद की शपथ ली। वहीं डिप्टी सीएम पद की शपथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने ली।