पटना। निकिता कुमारी को BPSC 67वीं के रिजल्ट में दूसरा स्थान मिलने पर जहानाबाद का वातावरण खुशी से झूम उठा है. जहानाबाद नाम से ही लोग जान जाते है नक्सलियों के लाल का इलाका, लेकिन बता दें कि इस साल जहानाबाद की बेटियां इसको गलत साबित करते हुए जिले की तस्वीर बदल दी हैं. बीपीएससी […]
पटना। निकिता कुमारी को BPSC 67वीं के रिजल्ट में दूसरा स्थान मिलने पर जहानाबाद का वातावरण खुशी से झूम उठा है. जहानाबाद नाम से ही लोग जान जाते है नक्सलियों के लाल का इलाका, लेकिन बता दें कि इस साल जहानाबाद की बेटियां इसको गलत साबित करते हुए जिले की तस्वीर बदल दी हैं. बीपीएससी 67 Result में जहानाबाद की बेटी निकिता कुमारी ने दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम मशहूर किया है. वहीं इस प्रतिष्ठित बीपीएससी की परीक्षा में लड़कियों में निकिता ने पहला स्थान लाया है. इस परिणाम में पूरे ओबीसी समुदाय में निकिता ही टॉपर बनी। जहानाबाद के बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय देव की बेटी हैं. जहानाबाद में डीएवी स्कूल से निकिता ने प्लस टू तक की पढ़ाई पूरी की हैं। वहीं निकिता को बीपीएससी में दूसरा स्थान मिलने के बाद प्रशासनिक सेवा का मौका मिला है. जिले से दूसरी स्थान लड़की के नाम आने पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है.
निकिता ने अपनी शुरुआती शिक्षा जहानाबाद के डीएवी स्कूल से कीं हैं। पटना विश्वविद्यालय के जेडी विमेंस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और दिल्ली से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। बता दें कि निकिता की मां गृहणी जबकि पिता अजय देव राजनीति क्षेत्र से संबंध रखते हैं। इनके पिता वर्तमान में जहानाबाद में भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं. निकिता फिलहाल बिहार सरकार में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं वह ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद में है।
आपको बता दें कि निकिता ने बताया हैं कि उनका शुरू से ही मिशन रहा है सिविल सेवा में जाना और इस दौरान वह बताती हैं कि उन्हें इस मिशन में सफलता मिली हैं। इसके साथ ही वह बताती हैं उन्हें यह विश्वास नहीं था कि वह प्रतिष्ठित बीपीएससी की परीक्षा में सेकंड टॉपर रहेंगी. इस मौके पर उनके पिता ने बताया कि निकिता पढ़ाई में सिंसियर थी और क्लास में हमेशा अव्वल आती थी. वहीं इस कड़ी में उन्होंने कहा कि पिछली बार बीपीएससी के परिणाम में निकिता का सिलेक्शन ऑडिटर में हुआ था। निकिता इस बार बीपीएससी परीक्षा में अधिक मेहनत की और सेकंड टॉपर बनी जिससे जहानाबाद का नाम रोशन हुआ है। .