Bihar News: वंदे भारत के रखरखाव के लिए खर्च किए जाएगे दो सौ करोड़, पटना में बनेगा कोचिंग कॉम्पलेक्स

पटना। वर्तमान समय में वंदेभारत एक्‍सप्रेस(Bihar News) यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है। ज्‍यादातर राज्‍यों से(Bihar News) वंदे भारत का संचालन हो रहा है। इस ट्रेन की संख्‍या लगातार बढ़ाई जा रही है। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए बिहार से चलने वाली वंदेभारत को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। हाजीपुर डिवीजन […]

Advertisement
Bihar News: वंदे भारत के रखरखाव के लिए खर्च किए जाएगे दो सौ करोड़, पटना में बनेगा कोचिंग कॉम्पलेक्स

Shivangi Shukla

  • June 4, 2024 3:42 am IST, Updated 6 months ago

पटना। वर्तमान समय में वंदेभारत एक्‍सप्रेस(Bihar News) यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है। ज्‍यादातर राज्‍यों से(Bihar News) वंदे भारत का संचालन हो रहा है। इस ट्रेन की संख्‍या लगातार बढ़ाई जा रही है। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए बिहार से चलने वाली वंदेभारत को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। हाजीपुर डिवीजन को 200 करोड़ की सौगात मिली है। जिससे वंदेभारत के यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सफर कराया जा सके। वंदे भारत के रख-रखाव के लिए कोचिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे।

630 मीटर लंबी पिट लाइट बनेगी

पूमरे(पूर्व मध्य रेलेवे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया है कि पाटलिपुत्र में 630 मीटर लंबी वाशिंग पिट लाइन के साथ शेड युक्त वे लाइन भी बनाई जाएगी। सभी लाइनें ओवरहेड वायर से लेस होगी। यहां एक बार में 24 कोच वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों का मेंटनेंस किया जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि आज के समय में राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 20 करो़ड़ की लागत से वंदे भारत के मेंटनेंस के लिए राजेंद्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स को अपग्रेड भी किया गया है।

4 ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

पटना से चलने वाली पटना-गोमतीनगर सहित 4 वंदेभारत ट्रेन की रखरखाव को लिए 2 सौ करोड़ की लागत से कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इन ट्रेनों का रखरखाव पाटलिपुत्र जंक्शन से 3 किमी दूर बने कोचिंग कॉम्पलेक्स में किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को 200 करोड़ रुपये की सौगात दी है। इसे विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। फिलहाल में पटना- हावड़ा, पटना-रांची, पटना-गोमतीनगर और नयूजलपाइगुड़ी-पटना जैसी वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा एवं तकनीक से लेस 4 वंदेभारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

Advertisement