पटना। देश में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस दौरान बिहार में दीपावली और छठ त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए और उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना और नई दिल्ली के बीच नई […]
पटना। देश में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस दौरान बिहार में दीपावली और छठ त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए और उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना और नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवंबर को 23.45 बजे चलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा होते हुए 15.50 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवंबर को पटना से 19.00 बजे चलकर 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल होते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहंच जाएगी। बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में 3ई के 20 कोच होंगे।
इसके अलावा दानापुर-पुणे के बीच 01039/01040 एवं 01415/01416, दानापुर-वलसाड के बीच 09025/09026, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच 01409/01410 और समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच 01043/01044 ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं रेलवे सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच गत 19 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 01043 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे चलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए आगे बढ़ती है।