Bihar News: शराब कांड पर एसपी का बड़ा बयान, दो थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
42

पटना: बिहार में जहरीली शराब कांड के बाद जिले के पुलिस अधिकारी डॉ. कुमार आशीष ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है. (chapra sharab news) एसपी के निर्देश पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मशरक व जनता बाजार थानाध्यक्ष समेत पांच पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

प्रेस नोटिस में क्या-क्या लिखा हैं?

एसपी ने प्रेस नोटिस जारी कर बताया है कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में किस तरह से थाना प्रभारी लापरवाही बरत रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. (chapra sharab news) छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मशरक व जनता बाजार थानाध्यक्ष समेत पांच पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

इसकी जानकारी थाना प्रभारी को कैसे नहीं हुई

आगे लिखा है कि, “मामले के मुख्य आरोपी मंटू सिंह और दीपक चौधरी कई वर्षों से इस धंधे में संलिप्त थे और इसकी जानकारी थाना प्रभारी को कैसे नहीं हुई, यह सवालिया निशान है. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए काम में लापरवाही बरतने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया.”