Bihar News: शक्तिपीठ थावे मंदिर में दान पेटी से लाखों रुपये चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पटना। बिहार (Bihar News) के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई है। दरअसल, पिछले 15 दिनों से मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों को लोकसभा चुनाव में भेज गया था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने शनिवार की रात 12 बजे […]

Advertisement
Bihar News: शक्तिपीठ थावे मंदिर में दान पेटी से लाखों रुपये चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Nidhi Kushwaha

  • April 28, 2024 1:04 pm IST, Updated 7 months ago

पटना। बिहार (Bihar News) के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई है। दरअसल, पिछले 15 दिनों से मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों को लोकसभा चुनाव में भेज गया था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने शनिवार की रात 12 बजे मंदिर बंद हो जाने के बाद दीवार के सहारे टेक लगा कर दानपेटी तोड़ दी और चोरी कर ली। ऐसे में भक्तों द्वारा दान किए गए लाखों रुपये चोरी हो गए।

दस लाख से ज्यादा की हुई चोरी

बता दें कि दान पेटी में कितने पैसे थे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि 10 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी (Bihar News) हो सकती है।ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें नकाब पहने दो चोरों के फुटेज मिले हैं। रविवार की सुबह मंदिर खुलने के बाद जब पुजारियों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर प्रबंधक अमरेंद्र दुबे और थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की गई।

बता दें कि एएसआई नीरज कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी करने में लगी है। पुलिस ने ये दावा किया है कि जल्द ही दोनों चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम जब्त कर ली जाएगी। जानकारी के अनुसार, नवरात्र से पहले भी दान पेटी नहीं खोली गई थी। सोमवार को दानपेटी खोलकर इसमें रखी राशि बैंक में भेजी जानी थी लेकिन इससे पहले ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

मंदिर से हटाई गई थी पुलिस

वहीं चोरी की इस घटना के बाद पुजारियों व आसपास के लोगों में आक्रोश है। मंदिर के पुजारियों की मानें तो पिछले 15 दिनों से मंदिर से पुलिस बल हटा लिया गया था। इस बार नवरात्र में मंदिर में भीड़ नहीं थी, लेकिन उसके बाद काफी भीड़ होने लगी है। लोगों को दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। पुलिस बल के बिना श्रद्धालुओं की सुरक्षा को भी खतरा है।

फिलहाल, चोरी की घटना को गंभीरता के साथ लिया गया है। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने चुनाव से लौटे चार -एक के होमगार्ड को थावे मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ ही रात के समय दो चौकीदार भी तैनात किए गए हैं। साथ ही जिले के सभी मंदिर-मस्जिद या अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर कैमरा चेक करने का निर्देश भी दिया गया है।

Advertisement