Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar News : सीएम नीतीश कुमार की आंखें हुईं नम

Bihar News : सीएम नीतीश कुमार की आंखें हुईं नम

पटना। सीएम नीतीश कुमार सोमवार को माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने कल्याण बीघा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री की आंखें नम हो गईं। कल्याण बीघा पहुंचते ही सीएम देवी स्थान पहुंचे। यहां पूजा पाठ किया। इसके बाद उन्होंने राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में अपनी माता परमेश्वरी देवी, पिता राम […]

Advertisement
  • January 1, 2024 8:43 am IST, Updated 1 year ago

पटना। सीएम नीतीश कुमार सोमवार को माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने कल्याण बीघा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री की आंखें नम हो गईं। कल्याण बीघा पहुंचते ही सीएम देवी स्थान पहुंचे। यहां पूजा पाठ किया। इसके बाद उन्होंने राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में अपनी माता परमेश्वरी देवी, पिता राम लखन सिंह और पत्नी मंजू कुमारी के स्मृति चिन्ह पर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

लोगों की समस्याएं सुनी

सीएम ने अपने पिता कविराज स्व. रामलखन सिंह और अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके बड़े भाई सतीश कुमार और पुत्र निशांत कुमार भी मौजूद थे। सीएम ने अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर में पूजा अर्चना की और बिहार की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। सीएम ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की। उनसे उनका हाल चाल जाना। समस्याएं सुनकर उन्हें त्वरित समाधान करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया।

2011 में हुआ था मां का निधन

बता दें कि वर्ष 2011 में 1 जनवरी के ही दिन नीतीश कुमार की मां परमेश्वरी देवी का निधन हो गया था। इसके उपरांत कल्याण विगहा में ही राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाई गई । इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, डीएम ,एसपी, विधायक कृष्ण मुरारी शरण के अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं पटना के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे-पर सुरक्षा बलों की प्रतिनुक्ति की गई थी।


Advertisement