पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सादपुरा रेलवे गुमटी के समीप एक महिला की ट्रेन में कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले गई थी। लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। […]
पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सादपुरा रेलवे गुमटी के समीप एक महिला की ट्रेन में कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले गई थी। लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने इस दौरान स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी भी ली।
मृत महिला की पहचान उषा देवी के रूप में हुई है। साहेबगंज थाना के परसौनी बलथी गांव निवासी अवधेश सिंह की पत्नी बताई जा रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक महिला अपने बेटे को इंटर की परीक्षा दिलवाने के लिए तीन दिन पूर्व यहां आई थी। उसने भगवानपुर में रहने के लिए रूम लिया था। उसके बेटे का परीक्षा सेंटर बेला स्थित श्याम नंदन सहाय में पड़ा हुआ था। शुक्रवार की सुबह वह अपने बेटे को उसके सेंटर पर छोड़कर पैदल ही भगवानपुर जा रही थी। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।