Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Mock Drill LIVE: क्यों होता है मॉक ड्रिल, सायरन बजने पर क्या करें और क्या नहीं — जानें हर जरूरी बात

Bihar Mock Drill LIVE: क्यों होता है मॉक ड्रिल, सायरन बजने पर क्या करें और क्या नहीं — जानें हर जरूरी बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। मंगलवार (07 मई, 2025) की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले Pok (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की है। भारतीय सेना […]

Advertisement
bihar mock drill image
  • May 7, 2025 6:10 am IST, Updated 24 hours ago

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। मंगलवार (07 मई, 2025) की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले Pok (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है। इस हमले के दौरान आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।
बुधवार को बिहार की राजधानी पटना समेत 300 जिलों में हवाई हमलों से बचने का अभ्यास किया जाएगा। बिहार के पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय जिले में मॉक ड्रिल होगा। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसे हालात में भारत की नागरिक तैयारियों का परीक्षण करना है। केंद्र, राज्य और जिला अधिकारियों के बीच समन्वय में सुधार करना भी है।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या- क्या होगा?

● हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन गूंजेंगे। लोगों को सुरक्षित स्थान जैसे बंकर या मजबूत इमारतों में जाने का अभ्यास कराया जाएगा
● प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों में विशेष सत्र आयोजित होंगे

पटना में मॉक ड्रिल में होमगार्ड के जवान भी रहेंगे तैनात

अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के साथ आम लोग भी युद्ध या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक हो सकेंगे। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस के साथ होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय भागीदारी होगी।

बिहार में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चौकसी

केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक के बाद डीजीपी विनय कुमार ने सभी जोन के आईजी, डीआईजी, सीनियर एसपी व रेल एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी अलर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी ने बिहार को छूने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में सीमा पार से घुसपैठ ना हो, इसका ध्यान रखा जाए। सीमाओं के आस-पास लगातार पेट्रोलिंग की जाए।

पटना में सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

राजधानी पटना समेत बड़े शहरों की सीसीटीवी के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। भीड़-भाड़ भरे इलाकों में सामान्य गश्ती के साथ सादे लिबास में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी। इससे पूर्व गृह मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, डीजीपी विनय कुमार, संबंधित जिलों के डीएम-एसपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन जुड़े ।

मॉक ड्रिल के दौरान पटना सचिवालय में लगे सारयन को बजाया जाएगा

आपातकालीन स्थिति में प्रशासन की तरफ़ से क्या किया जा सकता है, यह मॉकड्रिल के माध्यम से आमलोगों को इसके बारे में सतर्क किया जाएगा और सचिवालय, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और आपदा नियंत्रण कक्ष में लगे सायरन को बजाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड की सभी गाड़ियों द्वारा सायरन बजाया जाएगा।

पटना में मॉक ड्रिल के दौरान 80 जगहों पर बजेगा सायरन

जिला प्रशासन के मुताबिक पटना शहरी क्षेत्र की 80 जगहों पर सायरन बजाया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में इसका आयोजन नहीं होगा, लेकिन युद्ध की स्थिति में गांव में रहने वाले लोगों को भी क्या करना है, इसकी जानकारी मॉकड्रिल के दौरान दी जाएगी।

पूर्णिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में होगी आज मॉक ड्रिल

बिहार के पूर्णिया समेत सीमांचल के चारों जिलों में आज बुधवार को होगी मॉक ड्रिल ।शाम 7 बजकर 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सड़कों पर अंधेरा रहेगा। सायरन बजाकर लोगों को सर्तक किया जाएगा। सिर्फ अस्पताल परिसर को इससे बाहर रखा गया है। 6.58 मिनट पर सायरन बजेगा। 7 से 7.10 तक ब्लैक आउट होगा।
शहर के 40 चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इमरजेंसी सेवा को छोड़कर लाइट ऑफ रहेगी। मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक, आपदा मित्र, गृहरक्षा वाहिनी,एनसीसी कैडेट्स के सदस्य भी भाग लेंगे। मुख्य रुप से नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक चिह्नित स्थानों पर मॉक ड्रिल से संबंधित काम करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर पर CM नीतीश कुमार क्या बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक पर कहा कि हमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर गर्व है। बुधवार को उन्होंने एक पोस्ट पर लिखा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।

मॉक ड्रिल में क्या सावधानी बरतें और ब्लैक आउट की तैयारी कैसे करें

बिहार की राजधानी पटना समेत छह जिलों में आज मॉक ड्रिल होगा। मॉक ड्रिल से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें। किसी स्थान को प्रतिबंधित किया गया है तो वहां जाने की कोशिश न करें। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी न करें। घर की खिड़कियों पर ऐसे पर्दें लगाएं जिससे भीतर की रोशनी बाहर न जाए। ब्लैक आउट में लाइट, टीवी और अन्य उपकरण जिससे रोशनी हो सकती हैं उसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

मॉक ड्रिल के दौरान सायरन का संदेश कैसे समझें?

यदि रुक-रुक कर सायरन बजता है तो, समझें कि हवाई हमले का खतरा जारी है। दो मिनट तक लगातार सायरन बजने का मतलब कि हमलावर चले गए हैं। मतलब की सब सामान्य और सुरक्षित है। छोटे सायरन के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ बढ़ना होगा ।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या करें?

मॉक ड्रिल में खतरे से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन किया जाता हैं ।इसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। हर व्यक्ति को सावधानी व संयम से आगे बढ़ने की रणनीति पर काम करना होता है, इसमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा अहम होती है।

मॉक ड्रिल के दौरान घर पर सोलर लाइट लगी है तो क्या करें?

सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटों में ऑन-ऑफ का सिस्टम नहीं होता है। जैसे ही अंधेरा होता है ये जल उठती है। ऐसे में इसको बंद करने के लिए सौर प्लेट और लाइट के बीच लगे तार को अलग कर दीजिए।


Advertisement