पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने अपने एमएलसी कैंडिडेट के नामों का एलान कर दिया है। राजद, जदयू, हम और भाकपा माले ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रखी है। अब शनिवार को भाजपा ने भी नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व मंत्री का नाम भी […]
पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने अपने एमएलसी कैंडिडेट के नामों का एलान कर दिया है। राजद, जदयू, हम और भाकपा माले ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रखी है। अब शनिवार को भाजपा ने भी नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व मंत्री का नाम भी शामिल है।
बता दें कि बीजेपी ने तीसरी बार मंगल पाण्डेय के नाम पर मुहर लगाई है। वो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं। 21 मार्च को वोटिंग होनी है और रिजल्ट भी जारी किया जायेगा। सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत अन्य लोग विधानपरिषद का चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन की तरफ से 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इसमें राजद के पास 4 सीट है