पटना। जल्द ही बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन शुरू होने वाला है। बोर्ड ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों से कहा है कि बिहार बोर्ड अन्य साल की तरह ही इस वर्ष भी सबसे पहले रिजल्ट जारी कर देगा। कल से शुरू होगा मूल्यांकन बिहार बोर्ड […]
पटना। जल्द ही बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन शुरू होने वाला है। बोर्ड ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों से कहा है कि बिहार बोर्ड अन्य साल की तरह ही इस वर्ष भी सबसे पहले रिजल्ट जारी कर देगा।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा की आंसर बुक का मूल्यांकन कल से शुरू हो जाएगा। कॉपी चेक होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को बताया कि इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी से 5 मार्च तक, जबकि मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 1 मार्च से 12 मार्च के बीच किया जायेगा। इंटर का रिजल्ट मार्च में जबकि मैट्रिक का रिजल्ट मार्च के अंतिम या अप्रैल को पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
बता दें कि बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड की परीक्षा सबसे पहले खत्म हुए है। 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक ली गई, जबकि 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच संपन्न हुई है। मालूम हो कि राज्य में 16,37,414 परीक्षार्थी ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें से 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र थे। राज्यभर के 1500 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की हाई थी।