पटना। रिलायंस जियो की 5G सेवा पटना-मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में भी शुरू हो गई है। मात्र 17 दिनों के अंदर राज्य के तीन शहरों में जियो 5G शुरू हो चुकी है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहली बार इस सेवा की शुरुआत हुई थी। पटना सिटी से लेकर दानापुर तक इस सेवा […]
पटना। रिलायंस जियो की 5G सेवा पटना-मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में भी शुरू हो गई है। मात्र 17 दिनों के अंदर राज्य के तीन शहरों में जियो 5G शुरू हो चुकी है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहली बार इस सेवा की शुरुआत हुई थी। पटना सिटी से लेकर दानापुर तक इस सेवा का विस्तार किया गया था।
बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में 5G सेवा की शुरुआत की थी। रिलायंस जियो के प्रवक्ता के मुताबिक, जिओ 5जी सेवा का फायदा वहीं उपभोक्ता उठा पाएंगे, जो प्रतिमाह 239 या उससे अधिक रुपए का रिचार्ज कराते हो।
मालूम हो कि गया शहर में पहली बार 5जी सेवा बहाल हो रही है। इसको लेकर लोग खासे उत्साहित है। जियो का 5जी नेटवर्क गया के शहरी क्षेत्रों में काम करेगा। 4जी स्पीड का लाभ उठाने वाले ग्राहक अब 5जी सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि 5जी इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट पर जियो यूजर्स को वेलकम मैसेज भेजा जा रहा है। यदि आपके हैंडसेट पर ये मैसेज नहीं आया है तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप अपने फोन में Myjio ऐप के जरिए 5जी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। आपको अपने Myjio में ट्रू5जी ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करने के बाद आपको पता चलेगा की आपका हैंडसेट 5जी इनेबल्ड है या नहीं। अगर होगा तो आपको ट्रू5जी दिखेगा प्लीज वेट फॉर द वेलकम ऑफर। जिन्हे ये वेलकम ऑफर आएगा, वो लोग अपने नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर 5जी का ऑप्शन चुन सकते है।