Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Home Guard: पटना समेत 5 जिलों में आज से शुरू फिजिकल टेस्ट, होमगार्ड बहाली की पूरी डिटेल्स यहां देखें

Bihar Home Guard: पटना समेत 5 जिलों में आज से शुरू फिजिकल टेस्ट, होमगार्ड बहाली की पूरी डिटेल्स यहां देखें

Bihar Home Guard Bahali 2025: आज (गुरुवार) से राजधानी पटना सहित इन पांच जिलों में होमगार्ड की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू होगा. पटना के अलावा बक्सर, कैमूर, नवादा और सुपौल में फिजिकल टेस्ट शुरू है. कुल 15000 पदों पर पूरे बिहार में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया चल रही है. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग […]

Advertisement
bihar guard
  • May 15, 2025 6:21 am IST, Updated 43 seconds ago

Bihar Home Guard Bahali 2025: आज (गुरुवार) से राजधानी पटना सहित इन पांच जिलों में होमगार्ड की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू होगा. पटना के अलावा बक्सर, कैमूर, नवादा और सुपौल में फिजिकल टेस्ट शुरू है. कुल 15000 पदों पर पूरे बिहार में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया चल रही है. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं. सभी जिलों में फिजिकल टेस्ट की अलग-अलग तारीख निकली हैं .

पटना में सबसे अधिक 1479 पदों पर होगी बहाली

पटना जिले का फिजिकल टेस्ट शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल गर्दनीबाग में शुरू होगा. आज (15 मई) से यह शुरू होगा और 16 जुलाई तक टेस्ट चलेगा. पटना में सबसे अधिक 1479 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए 69,014 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं पर बक्सर में 312 पदों के लिए इटाढ़ी मैदान में फिजिकल टेस्ट आज से शुरू होगा. यह 16 जून तक चलेगा.

बात कैमूर जिले की करें तो जगजीवन स्टेडियम में आज से 4 जून तक फिजिकल टेस्ट जारी रहेगा . यहां पर 241 पद हैं. नवादा में 361 पदों के लिए आईटीआई मैदान में आज से 12 जून तक फिजिकल टेस्ट जारी रहेगा . सुपौल स्टेडियम में 114 पदों के लिए आज से 28 मई तक फिजिकल टेस्ट होगा.

चार बजे से छह बजे तक समय निर्धारित

फिजिकल टेस्ट के लिए चार बैच बनाये गए है. शाम के चार बजे से 6 बजे तक टेस्ट का समय तय किया गया है. प्रथम बैच चार बजे से प्रारंभ होगा. आधे-आधे घंटे पर बाकी बैच को जाना होगा. प्रवेश-पत्र में उम्मीदवार का फोटो होना आवश्यक है. आवेदन करते समय अपलोड किए गए फोटोग्राफ की एक ही मूल प्रति को साथ लाना होगा. जांच परीक्षा में भाग लेने के पूर्व अभ्यर्थी से विहित प्रपत्र में स्वघोषणा पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाएगा.

फिजिकल टेस्ट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर व्यवस्था की गई है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एक दिन पूर्व ही परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया. टना में परीक्षा केंद्र पर चार निबंधन काउंटर बनाया गया है. सभी काउंटर पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.


Advertisement