पटना। बिहार के नालंदा में एक टीचर की भीड़ ने अच्छे से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय ट्यूशन टीचर अपने से 12 साल छोटी छात्रा के साथ ओछी हरकत करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद भीड़ ने टीचर को पकड़ लिया और लात-घूसों की उसके ऊपर बरसात कर दी. फिर […]
पटना। बिहार के नालंदा में एक टीचर की भीड़ ने अच्छे से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय ट्यूशन टीचर अपने से 12 साल छोटी छात्रा के साथ ओछी हरकत करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद भीड़ ने टीचर को पकड़ लिया और लात-घूसों की उसके ऊपर बरसात कर दी. फिर उस 16 वर्षीय छात्रा के साथ उसकी शादी भी करवा दी.
शिक्षक के साथ हुई मारपीट और शादी दोनों की वीडियो वायरल हो रही है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मामला नालंदा के गिलानी गांव का है. सोनू नाम का लड़का लड़की को उसके घर पढ़ाने जाया करता था. रोज की तरह वह 5 फरवरी को भी छात्रा को उसके घर पढ़ाने गया. उसी दौरान गांव वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद उन्होंने सोनू की कुटाई कर दी और बाद में छात्रा से उसकी शादी करवा दी. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
टीचर सोनू के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कुछ लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर चुका है. वहीं सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने कहा कि अभी तक किसी पक्ष ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है. आवेदन मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी. हमें सोशल मीडिया के जरिए घटना के बारे में पता चला है.