बिहार: केक काटने के दौरान हुई जमकर फायरिंग, हादसे में मासूम की मौत

0
138

पटना। बिहार के नालंदा में केक कटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें एक सात साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई। बच्चे की मौत से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद फायरिंग करने वाले लोग फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी हैं।

घटना से गुस्से में लोग

बता दें कि घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के परमनंद बिगघा गांव की है, जहां सोमवार की रात में एक व्यक्ति के घर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें बहुत लोग शामिल हुए थें। केक कटिंग के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने अचनाक फायरिंग करनी शुरु कर दी, जो पार्टी में मौजूद एक सात साल के बच्चे को जाकर लग गई। बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि फायरिंग वाला करने वाला शख्स लोगों का गुस्सा देख कर फरार हो गया।

आरोपी को ढूंढने में लगी पुलिस

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार व्यक्ति को ढूंढने में भी लगी हुई हैं। पुलिस ने कहा हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा