बिहार: 67वीं बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी पर होगी विभागीय कार्रवाई, जारी किया गया नोटिस

0
122

पटना। 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपित पुलिस उपाधीक्षक रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई का संचालन एडीजी अमृतराज करेंगे।

होगी विभागीय कार्रवाई

मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वीं पीटी परीक्षा का पेपर आरा के एक कॉलेज से लीक हो गया था। इस घटना से बीपीएससी के साख पर बट्टा लगा था। इस घटना से इतना बवाल मचा कि इस कांड की जांच का जिम्मा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को मिली। ईओयू की टीम ने अगस्त में 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि डीएसपी रंजीत कुमार रजक भी आरोपी है। उनको इस घटना में गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद डीएसपी रंजीत रजक को उनके पद से निलंबित कर दिया गया था। वहीं इसे लेकर अब उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

गृह विभाग ने भेजा था नोटिस

इससे पहले गृह विभाग ने डीएसपी रंजीत रजक को 13 जनवरी को शो कॉज़ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर लिखित जवाब देने को कहा था और अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

8 मई 2022 को आयोजित हुआ था पेपर

बता दें कि 8 मई 2022 को आयोजित 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद मामले की जांच का जिम्मा EOU को सौंपा गया था।