पटना। मुजफ्फरपुर से गायब हुए मधुबनी के डीपीओ को राजधानी पटना में देखा गया है. गायब डीपीओ अगमकुआं इलाके में पैदल जा रहे थे, इसी दौरान वहां एक शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो गयी. हालांकि इससे आगे का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया क्योंकि उसके आगे का सीसीटीवी कैमरा ख़राब था.
डीपीओ का नहीं हुआ है अपहरण
नगर डीएसपी राघव दयाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की एक टीम पटना में मौजूद है. वो गायब डीपीओ की खोजबीन में जुटे हुए है. इस दौरान राघव दयाल ने ये भी स्पष्ट किया कि राजेश मिश्रा का अपहरण नहीं हुआ है. किसी कारणवश वो अपने घर से निकल गए है.
बैरिया बस स्टैंड से पहुंचे पटना
डीएसपी राघव दयाल के मुताबिक रविवार की दोपहर एक बजे अहियापुर के अयाची ग्राम स्थित अपने मकान से निकलकर बैरिया बस स्टैंड पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने पटना जाने वाली बस लिया और पटना मीठापुर पहुंच गए. वहां से ऑटो लेकर वो अगमकुंआ पहुंच गए लेकिन उसके बाद की सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है. उनकी खोज करने के लिए आगे का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. साथ ही आसपास के लोगों को डीपीओ की तस्वीर दिखाकर पूछताछ की जा रही है.