पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में ली गई 68वीं बीपीएससी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर अपना आंसर की देख सकते है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 फरवरी को राज्य के […]
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में ली गई 68वीं बीपीएससी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर अपना आंसर की देख सकते है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 फरवरी को राज्य के 38 जिलों के 1500 से अधिक केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा ली थी।
अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC 68TH Pre Answer Key 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र के सेट के हिसाब से आंसर की जारी किया गया है। इस परीक्षा में प्रश्न पत्र के सेट ए, बी, सी, डी में सामान्य अध्ययन से 150 एमसीक्यू प्रश्न पूछे गए थे। इस बार की परीक्षा में पहली बार नेगेटिव मार्किंग था। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि कट ऑफ ज्यादा हाई नहीं जाएगा। वहीं इस बार मेंस परीक्षा में भी बदलाव देखने को मिलेगा।