Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar AQI: बिहार के इस शहर की हवा चार सिगरेट पीने के बराबर, लोगों को हो रही दिक्क्त

Bihar AQI: बिहार के इस शहर की हवा चार सिगरेट पीने के बराबर, लोगों को हो रही दिक्क्त

पटना: इन दिनों बिहार में एयर पॉल्यूशन का असर अधिक बढ़ गया है. राजधानी पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों की हवा खराब हो गयी है. भागलपुर शहर में भी वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. नवंबर के पहले सप्ताह से ही भागलपुर का एक्यूआई अधिक बना हुआ है. शनिवार को […]

Advertisement
  • November 24, 2024 8:43 am IST, Updated 4 months ago

पटना: इन दिनों बिहार में एयर पॉल्यूशन का असर अधिक बढ़ गया है. राजधानी पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों की हवा खराब हो गयी है. भागलपुर शहर में भी वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. नवंबर के पहले सप्ताह से ही भागलपुर का एक्यूआई अधिक बना हुआ है. शनिवार को भी मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक और स्टेशन चौक के पास मौसम खराब रहा. यहां अधिकतम एक्यूआई 283 रहा.

रोजाना चार सिगरेट पीने जितना नुकसान

शनिवार को भागलपुर शहर की हवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से सात गुना अधिक महीन धूल कण और गैसें मौजूद थीं. इससे लोगों को रोजाना चार सिगरेट पीने जितना ही नुकसान हो रहा है। प्रदूषित हवा फेफड़ों में जाने से बीमार, बुजुर्ग और बच्चों समेत ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है।

डॉक्टरों ने दी सलाह

डॉक्टरों के मुताबिक लोगों को घर से निकलने के बाद मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल, ठंडी हवा के उच्च दबाव के कारण पृथ्वी की सतह के पास धूल और गैस जमा हो जाती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी लोगों को उन शहरों में बाहर जाते समय मास्क पहनने की सलाह देता है जहां की जलवायु खराब है।

भागलपुर जिले में बढ़ रहा ठंड का असर

भागलपुर जिले में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. शाम से लेकर सुबह तक लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. सुबह के समय कोहरे का असर है. 4.4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शुष्क पछुआ हवा चलती रही. दोपहर में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और सुबह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा.


Advertisement