Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: सुरभी और राजहंस की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे आनंद मोहन, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी आए नजर

Bihar: सुरभी और राजहंस की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे आनंद मोहन, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी आए नजर

पटना। बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभी आनंद एवं दामाद राजहंस की रिसेप्शन पार्टी शनिवार की रात मुंगेर के किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मैदान में हुई। इस पार्टी में आनंद सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। यहां आकर उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। मुंगेर […]

Advertisement
  • February 19, 2023 12:28 pm IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभी आनंद एवं दामाद राजहंस की रिसेप्शन पार्टी शनिवार की रात मुंगेर के किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मैदान में हुई। इस पार्टी में आनंद सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। यहां आकर उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया।

मुंगेर सांसद ललन सिंह भी पहुंचे

वहीं इस रिसेप्शन पार्टी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहुंचे थें। आपको बता दें कि ललन सिंह मुंगेर के सांसद भी हैं। साथ ही इस पार्टी में पूर्व एमएलसी संजय सिंह, पूर्व विधायक गणेश पासवान, बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू सहित कई अन्य नेताओं ने भी शिरकत की।

शानदार रिसेप्शन का आयोजन

सुरभी एवं राजहंस की रिसेप्शन पार्टी शानदार थी। इसमें शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थी। अलग-अलग तरह के व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था। इस पार्टी में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थें।

आनंद मोहन ने दामाद को पहनाया चेन

इस मौके पर बाहुबली नेता आनंद मोहन ने अपने दामाद राजहंस को सोने का चेन पहनाया। वहीं ललन सिंह एवं अन्य विधायक, एमएलसी ने गुलदस्ता देकर नवदंपति को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुंगेर के डीएम नवीन कुमार भी उपस्थित थें।


Advertisement