पटना। जेईई मेन सेशन एक के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस परीक्षा में कई ऐसे सफल स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना करके सफलता हासिल की हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो जुड़वा भाईयों ने एक साथ पढ़ाई कर जेईई मेंस की परीक्षा क्रैक कर ली। जिले के जुड़वा भाई अपूर्व […]
पटना। जेईई मेन सेशन एक के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस परीक्षा में कई ऐसे सफल स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना करके सफलता हासिल की हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो जुड़वा भाईयों ने एक साथ पढ़ाई कर जेईई मेंस की परीक्षा क्रैक कर ली। जिले के जुड़वा भाई अपूर्व एवं अर्णव प्रियदर्शी ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की। दोनों जुड़वा भाइयों की सफलता से परिवार के लोग बेहद खुश हैं।
बता दें कि दोनों जुड़वा भाइयों के पिता अनिल कुमार सिन्हा पेशे से शिक्षक हैं। जबकि मां जुगनू देवी गृहणी हैं। जिले के मालीघाट के मुंगेरीगंज मोहल्ले में उनका पूरा परिवार रहता हैं। अपूर्व और अर्णव दोनों भाइयों ने जेईई परीक्षा में 99.74 एवं 99.51 परसेंटाइल लाकर जिले का नाम रौशन कर दिया हैं।
दोनों भाइयों ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेन परीक्षा की तैयारी दोनों ने ऑनलाइन माध्यम से की है। जिसमें सबसे ज्यादा लाभ उन्हें सेल्फ स्टडी करने से हुआ हैं। दोनों भाइयों की सफलता से परिवार के लोग बहुत खुश है। उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ हैं।
अपूर्व एवं अर्णव के परिजनों का कहना हैं कि दोनों भाइयों ने बहुत मेहनत की थी। हर दिन वो 7 से 8 घंटा पढ़ाई करते थे। मैथ्स के कठिन सवाल भी दोनों साथ में मिलकर सॉल्व कर लेते थें। दोनों जुड़वा भाइयों की मां जुगनू देवी का कहना है कि दोनों भाइयों में कभी-कभी लड़ाई भी हो जाती हैं लेकिन पढ़ने में दोनों होनहार हैं।