पटना। 68 वीं बीपीएससी प्रीलिम्स देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। 12 फरवरी को होने वाले बिहार 68 वीं संयुक्त परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में सम्मलित होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आज से ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। संबंधित खबरें मौसम के मिजाज में […]
पटना। 68 वीं बीपीएससी प्रीलिम्स देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। 12 फरवरी को होने वाले बिहार 68 वीं संयुक्त परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में सम्मलित होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आज से ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने 68 वीं बीपीएससी परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरा है, वो बीपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड से लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
बता दें कि बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पहली बार नेगेटिव मार्किंग होगी। जबकि प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।
उम्मीदवारों को 11 बजे के बाद परीक्षा हॉल में नही घुसने दिया जायेगा। इसलिए अभ्यर्थी पहले ही सेंटर पर पहुंच जाए। 68 वीं पीटी परीक्षा बिहार के 38 जिलों के 805 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी।