एम्‍स की मांग को लेकर बाहुबली नेता आनंद मोहन ने बंद कराया सहरसा, सभी पार्टियों का मिला साथ

0
70

पटना। जेल से रिहा होने के बाद से पूर्व सांसद आनंद मोहन एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने एम्स, एयरपोर्ट, पारवर ग्रिड बनवाने की मांग को लेकर सहरसा बंद बुलाया। ख़ास बात ये रही कि आनंद मोहन को इस बंद में सभी पार्टियों ने सपोर्ट किया। सहरसा की सड़कों पर आनंद मोहन को राजद, बीजेपी, लेफ्ट पार्टियों का साथ मिला।

कई पार्टियों ने लिया भाग

इन पार्टियों के कार्यकर्ता आनंद मोहन के साथ पार्टी का झंडा लिए साथ में खड़े नजर आ रहे थे। इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि यह आंदोलन दलगत राजनीति से ऊपर का है। ये बंद नहीं है बल्कि जीत का जश्न है। बता दें कि सहरसा बंद के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये।

शहर बंद का दिखा असर

एम्स अस्पताल की मांग को लेकर बाजार की सभी दुकानें बंद नजर आईं। सड़कों पर ऑटो, बस और रिक्शा नदारद रहे। बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन की अगुवाई में जदयू को छोड़कर सभी पार्टियों ने इसमें भाग लिया। बंद को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में दिखा।