पटना: मच्छर अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही इस बार पिछले दो माह में डेंगू के मरीजों में अधिक बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर और नवंबर में अब तक डेंगू के 180 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 23 मरीज शहरी क्षेत्र में मिले। अब तक के आंकड़ों […]
पटना: मच्छर अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही इस बार पिछले दो माह में डेंगू के मरीजों में अधिक बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर और नवंबर में अब तक डेंगू के 180 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 23 मरीज शहरी क्षेत्र में मिले। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 305 मरीज मिल चुके हैं।
कल यानी रविवार को दो नए मरीज मिले. सितंबर में बारिश के बाद मरीजों की संख्या बढ़ गई। इस बार डेंगू का प्रकोप ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला और यहां भी डेंगू के पॉजिटिव केस मिले. शहरी क्षेत्र की बात करें तो सिर्फ 23 मरीज मिले हैं। ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा मामले मुशहरी, मीनापुर में मिले हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मरीजों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा आंखों में दर्द, जी मिचलाना और उल्टी जैसे लक्षण भी नजर आते हैं। गंभीर मामलों में नाक, मुंह और मसूड़ों से खून आना और त्वचा पर चकत्ते पड़ना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
ऐसे मच्छर जमे हुए पानी में पनपता है। ऐसे में घर के कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के लिए गमलों में रखे पानी, फ्रिज की ट्रे और पौधों के गमलों में ज्यादा देर तक पानी जमा न होने दें। इसे हमेशा बदलते रहें.